गोविंद मैमोरियल स्प्रिंग फील्ड एवं साईं सावित्री पब्लिक स्कूल में इगास बग्वाल का पारंपरिक पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
रानीखेत – गोविंद मैमोरियल स्प्रिंग फील्ड एवं साईं सावित्री पब्लिक स्कूल में इगास बग्वाल का पारंपरिक पर्व बड़े ही हर्षोल्लास तथा लोक सांस्कृतिक वातावरण में मनाया गया।
विद्यार्थियों ने दीप जलाकर तथा सुंदर चित्रकला की प्रस्तुतियों के माध्यम से स्थानीय समृद्ध लोक परंपरा को मनमोहक ढंग से प्रस्तुत किया।
श्रीमती दीपा पाण्डे, श्रीमती ममता आर्या तथा कक्षा 7 की शिवी उप्रेती ने अपने प्रेरणादायक भाषण में इगास पर्व के सांस्कृतिक, पारंपरिक और सामाजिक महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि यह पर्व हमें अपनी मिट्टी, लोक व लोकजीवन से जुड़े रहने की प्रेरणा देता है और हमारी पहचान को संजोये रखने का संदेश देता है।
विद्यालय की मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीमती रमा माहरा ने अपने संदेश में कहा—
“इगास केवल एक त्योहार नहीं, बल्कि अपनी जड़ों से जुड़ाव, लोक परंपराओं को सम्मान तथा पहाड़ी सांस्कृतिक गौरव का पर्व है। हमें अपने बच्चों को अपनी संस्कृति से जोड़ना ही सबसे बड़ी शिक्षा है।”
प्रधानाचार्यों ने अपने उद्बोधन में कहा कि इगास लोक–एकता, प्रेम और सामाजिक सद्भाव का प्रतीक है। इस पर्व के माध्यम से हमें अपने क्षेत्रीय लोकसाहित्य, लोककला, लोकधुनों और पुरखों की परंपरा को सुरक्षित रखने का संकल्प लेना चाहिए।
इस अवसर पर प्रधानाचार्या सुश्री रितिका कांडपाल, श्रीमती ममता नेगी, चीफ़ सेक्रेटरी श्रीमती कल्पना नेगी, कोऑर्डिनेटर श्रीमती वीना नेगी, श्रीमती रेखा जोशी, श्रीमती पुष्पा बिष्ट, समस्त शिक्षकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

भारत की पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गाँधी की पुण्यतिथि व लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर कांग्रेस जनों ने किया भावपूर्ण स्मरण