पीपल पानी/तेरहवींगहरे दुःख के साथ अवगत कराना है कि मेरे पूज्य पति स्व0 मनोज कुमार आर्या जी का आकस्मिक निधन दिनांक 16 नवम्बर 2023 को हो गयाजिनका पीपल पानी/तेरहवीं दिनांक 27 नवम्बर 2023 को हमारे निवास सरना गार्डन रानीखेत में होगा ।इसे व्यक्तिगत सूचना समझें।हेमा आर्या एवम समस्त परिवार गण सरना गार्डन रानीखेत
पीपल पानी/तेरहवीं
गहरे दुःख के साथ अवगत कराना है कि मेरे पूज्य पति स्व0 मनोज कुमार आर्या जी का आकस्मिक निधन दिनांक 16 नवम्बर 2023 को हो गया
जिनका पीपल पानी/तेरहवीं दिनांक 27 नवम्बर 2023 को हमारे निवास सरना गार्डन रानीखेत में होगा ।
इसे व्यक्तिगत सूचना समझें।
हेमा आर्या एवम समस्त परिवार गण सरना गार्डन रानीखेत

बीरशिवा स्कूल रानीखेत में छात्र-छात्राओं की विभिन्न विश्वविद्यालयों के करियर काउंसलर्स द्वारा करियर काउंसलिंग की गई
चौखुटिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के उच्चीकरण का शासनादेश लेकर आंदोलनकारियों से वार्ता को पहुंचे स्वास्थ्य निदेशक कुमाऊं,आधी अधूरी मांग पूर्ति को आंदोलनकारियों ने ठुकराया