रानीखेत में भाजपा ने आयोजित किया महिला होली मिलन कार्यक्रम, विधायक डॉ नैनवाल ने सपत्नीक शिरकत की

रानीखेत – विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल ने ताड़ीखेत और रानीखेत में होली मिलन समारोह में शिरकत की साथ ही बाजार में होली मिलन कर सभी को होली की बधाई दी।
रानीखेत शिव मंदिर हॉल में आयोजित महिला होली कार्यक्रम में पत्नी हिमानी नैनवाल के साथ शिरकत की। कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं ने होली गायन से खूब रंग जमाया। महिला होली मिलन समारोह में
रेखा पांडे, सरिता पांडे, भावना पालीवाल, दीप्ति बिष्ट, पुष्पा तिवाड़ी,नेहा, मेघा, मीना जोशी, रेनू, निर्मला आर्या, निमी मेहरा, मीनाक्षी पंत, अनु सोनकर, रेखा आर्या,निशा, ललिता बिष्ट, अंजू पांडे, के अलावा विमल भट्ट, ललित मेहरा, रामेश्वर गोयल मीडिया प्रभारी, चंद्रशेखर, विनोद कुमार, उमेश पंत, दिनेश घुगतियाल, ललित मेहरा,दीप भगत, हर्षवर्धन पंत,पावस जोशी, मंजीत भगत, दर्शन मेहरा, गोपाल रावत, आदि शामिल रहे।


